ब्रेकिंग:

महाप्रबन्धक ने अत्यंत गंभीर रोगी उपचार ईकाई भवन का शिलान्यास किया

 लखनऊ । पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक राजीव अग्रवाल ने आज लखनऊ मण्डल में यात्री सुविधाओं के विकास तथा निर्माण कार्यो के सम्बन्ध में बादशाहनगर स्टेशन के द्वितीय प्रवेशद्वार का निरीक्षण किया । उन्होनें स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के अन्तर्गत स्टेशन परिसर , स्टेशन प्लेटफार्म , साफ – सफाई , सुरक्षा , पेयजल आपूर्ति , प्रतीक्षालय व बुकिंग कार्यालय तथा संबंधित अधिकारियों को यात्री सुविधाओं की गुणवत्ता बढ़ाने का निर्देश दिया । महाप्रबन्धक ने बादशाहनगर स्थित मनोरंजन संस्थान में कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के लिए ओपेन जिम, बैडमिण्टन कोर्ट तथा बादशाहनगर रेलवे चिकित्सालय का निरीक्षण किया । उन्होनें मण्डल चिकित्सालय के सभी विभागों एवं खण्डों के वृहद् पुर्ननवीनीकरण कार्य का शुभारम्भ तथा चिकित्सालय परिसर में प्रस्तावित नवीन अत्यंत गंभीर रोगी उपचार ईकाई भवन का शिलान्यास किया एवं रजिस्ट्रेशन कक्ष, ओ.पी.डी ब्लाक व सभागार को देखा । महाप्रबन्धक ने एससी  एसटी एसोसिएशन एंव ओ.बी.सी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से मुलाकात की एवं कर्मचारी हित विषयक चर्चा की । अग्रवाल ने मण्डल रेल प्रबन्धक  एवं मण्डल के समस्त शाखाधिकारियों के साथ मण्डल सभागार में समीक्षा बैठक की । जिसमें अपर मण्डल रेल प्रबन्धक ( परिचालन )  प्रवीण पाण्डेय ने पावर प्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से लखनऊ मण्डल द्वारा विगत दो वर्षों में हासिल की गयी महत्वपूर्ण उपलब्धियों एवं यात्री सुविधा के अर्न्तगत व नवीन निर्माण कार्यो का ब्यौरा प्रस्तुत किया । इस दौरान वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबन्धक के निर्मित स्वच्छता एवं संरक्षा जागरूता संदेश पर आधारित लघु फिल्म का अवलोकन किया तथा प्रसन्नता जाहिर की। महाप्रबन्धक ने दिनांक 30 जनवरी 2020 को छपरा जं0 से रोजा जं0 के मध्य संचालित की गयी गुड्स ट्रेन ( फलाईगं फालकन ) के एकल क्रू सदस्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया । जिसमें लोको पायलट अमित कुमार , सहायक लोको पायलट नीरज कुमार , गार्ड जितेन्द्र कुमार , कन्ट्रोलर एच . के . र्मोर्या व ओ . पी . पाण्डेय शामिल थे । महाप्रबन्धक ने ई – प्रबन्धन एवं बहुउददेशीय केंद्रीय जन संबोधन प्रणाली तथा रेलवे आवासों में विद्युत संबधी शिकायतों से संबंधित रिमाक का शुभारम्भ किया । आनलाइन विद्युत परिवाद निवारण पोर्टल रिमाक के माध्यम से त्वरित निस्तारण हेतु आनलाइन परिवाद का निवारण किया जा सकेगा । इस अवसर पर मण्डल के सभी शाखाधिकारी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे । 
Loading...

Check Also

‘आवा’ की क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीमती रुचिरा सेनगुप्ता ने मध्य कमान अस्पताल का दौरा किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : श्रीमती रुचिरा सेनगुप्ता, क्षेत्रीय अध्यक्ष ,आवा, मध्य कमान ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com