नई दिल्ली। दिल्ली वालों पर एक बार फिर महंगाई की डबल मार पड़ी है। बता दें आज पीएनजी 4.5 रुपये महंगी होने के बाद सीएनजी के दाम में भी इजाफा हुआ है. दिल्ली में आज से सीएनजी 2.5 रुपये महंगी हो गई है। इसके बाद दिल्ली में सीएनजी 71.61 रुपये प्रति किलो के रेट पर आ गई है।
वहीं बढ़े दामों का असर दिल्ली के अलावा एनसीआर पर भी पड़ा है और नोएडा में भी ये महंगी हो गई है। आज से नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी के दाम 74.17 रुपये प्रति किलो हो गए हैं। वहीं गुड़गांव में सीएनजी के रेट 79.94 रुपये प्रति किलो पर आ गए हैं।
बता दें दिल्ली के अलावा भी देश के कई राज्यों/शहरों में आईजीएल द्वारा सप्लाई की जाने वाली सीएनजी महंगी हो गई है। पिछले हफ्ते गुरुवार यानी 7 अप्रैल को भी सीएनजी के दाम 2.5 रुपये प्रति किलो बढ़ गए थे वहीं इससे पहले भी सीएनजी महंगी हुई थी। लिहाजा अब तक दो हफ्तों में सीएनजी के दाम में कुल 11.60 रुपये प्रति किलो का इजाफा देखा जा चुका है।