ब्रेकिंग:

मशहूर गायक मोहम्‍मद दानिश ने सोनी सब के ‘वागले की दुनिया और पुष्‍पा इम्‍पॉसिबल के महासंगम’ एपिसोड में ‘गण गण गणपते नम:’ को अपनी आवाज दी!

सूर्योदय भारत समाचार सेवा। सोनी सब पर गणेशोत्‍सव काफी भव्‍यता, आनंद और मनोरंजन के साथ मनाया जाता है! चैनल के दो सबसे पसंदीदा शोज ‘वागले की दुनिया’ और ‘पुष्‍पा इम्‍पॉसिबल’ के बेहद प्रतीक्षित ‘महासंगम’ में किरदार एक साथ आकर विघ्‍नहर्ता के आशीर्वाद से मौजूदा मुश्किलों से निपटेंगे। इस महासंगम का प्रसारण 12 और 13 सितंबर को रात 9 बजे होगा। इंडियन आइडल 12 के फाइनलिस्‍ट मोहम्‍मद दानिश ने जीवन की बाधाओं को दूर करने वाले भगवान गणपति को समर्पित महा आरती ट्रैक को अपनी आवाज दी है। मोहम्‍मद दानिश खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं और वे महासंगम का हिस्‍सा बनकर बहुत सम्‍मानित महसूस कर रहे हैं। शो में अपने काम के बारे में बताते हुए दानिश ने कहा, “जब मुझे महासंगम के लिये गाने का मौका मिलने की बात पता चली, तब मैं एकदम उसी पल में खो गया था। उस गाने के बारे में ज्‍यादा जानने के बाद मुझे उससे प्‍यार हो गया और मैं जानता था कि मैं ही उसे परफॉर्म करूंगा! केवल यह कह देना काफी नहीं होगा कि फाइनल ट्रैक अच्‍छा था। जब मैंने उसे सुना तो दूसरी दुनिया का अनुभव हुआ। यह गाना सुनने वालों के रोंगटे खड़े कर देगा। यह ट्यून जो सुर्खियाँ बटोर रही है, उससे एक सिंगर के तौर पर मुझे सराहे जाने जैसा अनुभव हो रहा है और बप्‍पा का नाम उसे और भी बेहतर बना देता है! इस ट्रैक का हिस्‍सा बनकर मैं सम्‍मानित महसूस कर रहा हूँ और इस मौके के लिये सोनी सब का आभारी हूँ।”महासंगम एपिसोड्स में दोनों शोज के मुख्‍य किरदार संकट के समय में भगवान गणेश के आशीर्वाद से एक-दूसरे की मदद करने के लिए साथ आएंगे। इन एपिसोड्स में दर्शकों को धुआंधार ड्रामा और रोमांचक ट्विस्‍ट्स देखनेका मौका मिलेगा, और यह सब कुछ गणेशोत्‍सव की भव्‍यता में पिरोया जाएगा। देखना ना भूलें ‘वागले की दुनिया और पुष्‍पा इम्‍पॉसिबल का महासंगम’, 12 और 13 सितंबर को रात 9 बजे, सिर्फ सोनी सब पर!

Loading...

Check Also

फरहान अख्तर ने ‘मनवत मर्डर्स’ में आशुतोष के प्रदर्शन की प्रशंसा की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : ‘मनवत मर्डर्स’, जिसमें आशुतोष गोवारिकर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com