अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ : मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश की सभी सड़कों को हर हाल में अति शीघ्र मरम्मत हेतु दिए गए निर्देशो के क्रम में लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने भारी वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुए मार्गों के मरम्मत करने एवं विभाग के अन्य महत्वपूर्ण लंबित कार्यों की समीक्षा हेतु कल प्रदेश के समस्त जोनल मुख्य अभियंताओं के साथ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक अति महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक करेंगे।
जितिन प्रसाद द्वारा भारी वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुए मार्गों के मरम्मत हेतु विभागीय अधिकारियों को दिए गए निर्देशो के क्रम में प्रदेश में सड़कों का तेज़ी से सुधार/पुनर्निर्माण निर्माण कराया जा रहा है। लोक निर्माण मंत्री ने गत दिनों में प्रदेश के विभिन्न जनपदों में सड़कों का औचक निरीक्षण किया तथा विभगोय अधिकारियों के साथ बैठके भी की।
कल होने वाली बैठक में क्षतिग्रस्त मार्ग, सामान्य व विशेष मरम्मत के साथ नवीनीकरण कार्यों, पाट होल्स एवं विभिन्न लंबित कार्ययोजना की स्थिति आदि विषयों पर बैठक में विचार किया जाएगा। इस बैठक में विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ साथ प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग विभाग व शासन के वरिष्ठ अधिकारी भी प्रतिभाग करेंगे।
मन्त्री जितिन प्रसाद, भारी वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुए मार्गों की मरम्मत हेतु कल करेंगे समीक्षा बैठक
Loading...