राहुल यादव, लखनऊ।शनिवार को जम्मू एवं कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने चेयरमैन रेलवे बोर्ड विनोद कुमार यादव के साथ बैठक कर उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक राष्ट्रीय परियोजना को समय से पूरा करने पर पुनरावलोकन किया। इस राष्ट्रीय परियोजना को रेल मंत्रालय एवं जम्मू एवं कश्मीर राज्य सरकार के आपसी समन्वयन से समय से पूरा किया जाएगा।
उत्तर रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि कोरोना के दौरान उत्पन्न हुई बाधाओं और चुनौतियों के बावजूद फिरोजपुर मंडल जम्मू एवं कश्मीर में उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक राष्ट्रीय परियोजना सहित अन्य सभी रेल परियोजनाओं को समय से पूरा करने पर जोर दे रही है । अनेक चुनौतियों के बावजूद चिनाब पुल का कार्य वर्ष 2021 में पूरा कर लिए जाने की संभावना है । उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक परियोजना का समस्त कार्य दिसंबर 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा । इस परियोजना के अंतर्गत कटरा और बनिहाल के बीच बनाई जा रही रेल लाइन का कार्य सबसे कठिन है, क्योंकि यह रेल लाइन हिमालय के दुर्गम क्षेत्रों से होकर गुजरती है।
बैठक में महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे राजीव चौधरी, मंडल रेल प्रबंधक, फिरोजपुर राजेश अग्रवाल, प्रिंसिपल मुख्य अभियंता आर. सी. ठाकुर, प्रिंसिपल मुख्य परिचालन प्रबंधक राजीव सक्सेना, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/सी ए. के. लाहोटी, अपर मंडल रेल प्रबंधक, जम्मू रमणीक सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।