राहुल यादव, लखनऊ। मनोज कुमार झा ने शुक्रवार को विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। मनोज कुमार झा ने कांग्रेस के अहमद पटेल, नेता गुलाम नबी आजाद, जयराम रमेश और कुछ अन्य दलों के नेताओं की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल किया।
वह जेडी-यू के एनडीए के उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।
हरिवंश ही राज्यसभा के इसके पहले उपाध्यक्ष रहे हैं।
अब ये दूसरा मौका होगा जब वो उच्च सदन के इस पद के फिर से उम्मीदवार होंगे।
मनोज झा दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ा रहे थे जब उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया और राज्यसभा सदस्य बने।
वह राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं।
राज्यसभा के उपसभापति के लिए 14 सितंबर को होने वाले चुनाव के लिए विपक्षी दलों ने गुरुवार को राजद नेता मनोज झा को अपना संयुक्त उम्मीदवार बनाने का फैसला किया।
राजद और जदयू बिहार में कट्टर विरोधी हैं जहां बहुत जल्द विधानसभा चुनावों की घोषणा होने वाली है।