
अनुपूरक न्यूज एजेंसी, पटना। भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी द्वारा राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता सांसद मनोज कुमार झा एवं प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन के खिलाफ किए गए मानहानि के मुकदमे में पटना के एमपी एमएलए विशेष अदालत द्वारा आज झा और गगन द्वारा दाखिल जमानत की अर्जी को मंजूर कर लिया गया। ज्ञातव्य है कि 2017 के जून महीने में सुशील कुमार मोदी द्वारा पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में राजद प्रवक्ता मनोज कुमार झा एवं चित्तरंजन गगन के खिलाफ पटना के मानहानि का मुकदमा दायर किया गया था। जिस पर संज्ञान लेते हुए एमपी एमएलए विशेष अदालत ने राजद के दोनों प्रवक्ताओं के खिलाफ सम्मन जारी कर 21 सितम्बर 2022 को न्यायालय में उपस्थित होने को कहा था। राजद प्रवक्ताओं की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व सांसद राजनीति प्रसाद ने समय की मांग की गई थी। आज राजद के दोनों प्रवक्ता सांसद मनोज झा एवं चित्तरंजन गगन एमपी एमएलए विशेष अदालत में उपस्थित हो जमानत देने की मांग की जिसे न्यायिक दंडाधिकारी द्वारा स्विकार कर लिया गया।