लोकप्रिय टीवी प्रस्तोता एवं फिल्म अभिनेता मनीष पॉल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। अभिनेता के एक करीबी सूत्र ने यह जानकारी दी। फिल्म ‘जुग जुग जियो’ के साथी कलाकार नीतू कपूर और वरुण धवन के संक्रमित पाए जाने के कुछ दिनों बाद पॉल के संक्रमित होने की खबर आई है।
तबीयत ठीक ना होने के कारण पॉल ने पिछले सप्ताह जांच कराई थी। फिल्म के निर्देशक राज मेहता भी कोविड-19 से पीड़ित पाए गए थे। अभिनेता के एक करीबी ने कहा, ” चंडीगढ़ से आने के बाद से ही उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। शनिवार को उनकी रिपोर्ट आई और वह संक्रमित पाए गए हैं।”