ब्रेकिंग:

मनरेगा में एमआईएस से सम्बंधित दिया जायेगा प्रशिक्षण : जी एस प्रियदर्शी

राहुल यादव, लखनऊ : उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की पहल पर और उनके कुशल दिशा निर्देशन में प्रदेश की ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत एम आई एस(मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम) से सम्बंधित कार्यों को और अधिक बेहतर व सुव्यवस्थित तरीके से कराये जाने हेतु सम्बंधित कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 17से 20अक्टूबर 2022 तक यह प्रशिक्षण कार्यक्रम राज्य स्तर पर पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज लखनऊ में आयोजित किया जा रहा है।

ग्राम्य विकास आयुक्त जी एस प्रियदर्शी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपदों, विकास खंडों,व ग्राम पंचायत स्तर के नामित अधिकारी, कर्मचारी व प्रधान प्रतिभाग करेंगे।राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने वाले प्रशिक्षणार्थी ही मास्टर ट्रेनर के रूप में ग्राम पंचायत स्तर पर कार्मिकों को प्रशिक्षित करेंगे। जी एस प्रियदर्शी ने बताया कि मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षणार्थियों के चयन के सम्बन्ध में सभी जिलाधिकारियों को दिशा निर्देश पूर्व में ही भेजे जा चुके हैं
ग्राम्य विकास आयुक्त ने बताया कि 17से 20अक्टूबर तक आयोजित किए जा रहे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 1600 नामित कार्मिकों/प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। निर्धारित रोस्टर के मुताबिक 17अक्टूबर को आगरा, अलीगढ़ , अम्बेडकर नगर,अमेठी, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, सीतापुर, बदायूं, बहराइच,, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बाराबंकी,बरेली,व बस्ती के 400लोगो को, 18अक्टूबर को बिजनौर, बुलन्दशहर, चन्दौली, चित्रकूट, देवरिया, एटा, बागपत, इटावा, फर्रूखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, गाजीपुर, गोण्डा, गोरखपुर, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस व जालौन के 399 कार्मिकों को, 19अक्टूबर को जौनपुर झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, कौशांबी, खीरी, कुशीनगर, , ललितपुर, लखनऊ, महराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मऊ, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, व मुजफ्फरनगर के 404 लोगों को, तथा 20अक्टूबर को पीलीभीत, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, रामपुर, सहारनपुर, सम्भल सन्तरविदास नगर, सन्त कबीर नगर, शाहजहांपुर, अमरोहा, हापुड़, शामली, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र, सुल्तानपुर ,उन्नाव व वाराणसी के नामित 398कार्मिकों/प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com