अशाेेेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। आम जनता ही बल्कि पुलिस और प्रशानिक अफसरों की हत्या की धमकी मिल रहीं हैं। मथुरा में एक डिप्टी कलेक्टर को बदमाशों ने जान से मारने की धमकी दी है।
डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय ने एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर और डीएम सर्वज्ञ राम को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा की मांग की है। ऑफीसर्स कॉलोनी में रह रहे डिप्टी कलेक्टर ने आला अफसरों को भेजे गए पत्र में बताया है कि बीती रात करीब 10 बजे उनके सरकारी आवास के बाहर आए बदमाशों ने सुरक्षा कर्मियों को मेरी हत्या की धमकी दी है।
फॉर्च्यूनर कार सवार पांच बदमाशों में से 4 के हाथ में राइफल थी। कार का ड्राइवर पिस्टल लिए हुए था। गेट के बाहर तैनात होमगार्ड विपिन व भूरी सिंह से बदमाशों ने पूछा कि डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय इसी आवास में रहता है। होमगार्ड ने बताया कि हां यहीं रहते हैं। इस पर बदमाशों ने कहा,
अपने डिप्टी कलेक्टर को समझा देना…मजिस्ट्रेट के कहने पर दुकानें गिराने ग्रामसभा व सरकारी संपत्तियों के कब्जे हटाने का काम तुरंत छोड़ दे…नहीं तो उसकी खैर नहीं है। अब उसका टाइम पूरा हो गया है। डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि धमकी देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
अफसर की सुरक्षा बढ़ाई गयी
डिप्टी कलेक्टर का कहना है कि मुझे मथुरा में एक साल से ऊपर का समय हो गया है। इस दौरान मैंने बहुत सारे भू-माफियाओं से जमीन खाली कराई है। हो सकता है कि कोई मेरे काम से नाराज होकर मुझे धमकी दे रहा हो। फिलहाल धमकी मिलने के बाद डिप्टी कलेक्टर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। अफसर के आवास के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
इस घटना ने अफसरों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिस काॅलोनी में खुद जिलाधिकारी व तमाम प्रशासनिक अफसर रहते हों, जहां पर चारों तरफ सुरक्षाकर्मी मौजूद रहते हों, वहां भी बेखौफ बदमाश एक अफसर को हत्या की धमकी देकर फरार जाते हैं।