नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मत्स्य अधिकारी /एक्सटेंशन अधिकारी के पद के लिए नोटिफिकेशन भर्ती जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 17 जून, 2022 को या उससे पहले शाम 4 बजे तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। बता दें, कुल 5 पदों पर भर्ती निकाली गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट appsc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता
उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से
मत्स्य विज्ञान (B.FSc) में ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो।
APPSC Fishery Officer: भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां करें क्लिक
– डायरेक्ट आवेदन करने के लिए यहां करें क्लिक
उम्र सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 32 साल होनी चाहिए।
जानें- आवेदन फीस
– APST आवेदकों के लिए 150 रुपये
– अन्य आवेदकों के लिए 200 रुपये
जानें- परीक्षा का पैटर्न
इस भर्ती पर चयन के लिए लिखित परीक्षा होगी। जिसमें इन विषयों में से प्रश्न पूछे जाएंगे।
A- सामान्य अंग्रेजी: 100 अंक
B- सामान्य ज्ञान: 100 अंक
C- मत्स्य विज्ञान पेपर- I: 100 अंक
D- मत्स्य विज्ञान पेपर- II: 100 अंक
इस लिखित परीक्षा में पास होने के लिए एक आवेदक को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% और कुल अंकों में न्यूनतम 45% स्कोर करना होगा।
ये है आवेदन की आखिरी तारीख
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 17 जून 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार भविष्य के लिए आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं.