एसडीएम ने कहा उनका काम व्यवस्था देखना हेल्पर लगाना अधिकारियों का काम
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बिधूना/औरैया। इटावा फर्रुखाबाद स्थानीय निकाय चुनाव में हेल्पर वोट डाले जाने के मामले में बिधूना विधानसभा क्षेत्र की सपा विधायक रेखा वर्मा व सपा महिला सभा की राष्ट्रीय महासचिव रचना सिंह ने संयुक्त रूप से उप जिलाधिकारी से आपत्ति जताते हुए विरोध दर्ज कराया है। वहीं उपजिलाधिकारी ने कहा कि उनका काम व्यवस्था देखना है मतदाताओं पर हेल्पर लगाना अन्य अधिकारियों का काम है। एमएलसी चुनाव को लेकर सुबह 8:00 बजे से मतदान बिधूना तहसील कार्यालय एरवाकटरा व अछल्दा में ब्लाक कार्यालयों पर स्थित मतदान केंद्रों पर मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया। सत्ता पक्ष द्वारा बिधूना विकासखंड में मतदाताओं पर हेल्पर लगाए जाने के संबंध में सपा विधायक रेखा वर्मा व सपा महिला सभा की राष्ट्रीय महासचिव रचना सिंह द्वारा तहसील कार्यालय पहुंचकर उपजिलाधिकारी लवगीत कौर से आपत्ति दर्ज कराई गई कि सपा से संबंधित मतदाताओं पर अवैध तरीके से सत्ता पक्ष द्वारा जबरन हेल्पर लगाए गए हैं जो चुनाव में धांधली कराने का सत्ता पक्ष की मनमानी का स्पष्ट प्रमाण है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी लवगीत कौर ने सपा नेत्रियों से कहा कि उनका काम कानून व्यवस्था देखना है हेल्पर आदि सूची बनाना खंड विकास अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों का है। इस संबंध में तहसीलदार न्यायिक करम सिंह चौहान ने कहा कि उन्हें जिले से 15 हेल्परों की सूची प्राप्त हुई है और फिलहाल किसी मतदाता ने हेल्पर मामले में उन लोगों से आपत्ति नहीं जताई है यदि मतदाता बिना हेल्पर के वोट डालना चाहते हैं तो किसी को कोई आपत्ति नहीं है।
Loading...