ब्रेकिंग:

मतगणना से पहले राजभर ने गठबंधन की जीत को लेकर किया दावा, तय की अखिलेश के शपथ की तारीख

अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी चुनाव का आज अंतिम दिन है और सभी पर्टियां और उनके नेता जीत के दावे कर रहे हैं। सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर भी सपा गठबंधन की जीत को लेकर कई दावे कर रही हैं।

एक बातचीत में राजभर ने दावा किया है कि अखिलेश यादव 14 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उन्होंने आगे कहा कि छह चरणों में ही सपा गठबंधन को बहुमत मिल चुका है। अब सातवें चरण में बोनस मिलने जा रहा है।

सुभासपा अध्यक्ष ने कहा कि जमीन पर सपा गठबंधन का कोई मुकाबला नहीं है। लोग छुट्टा जानवरों की समस्या, महंगाई आदि से परेशान हैं और इस बार बीजेपी को सत्ता से हटा देंगे। राजभर ने बताया कि वह बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं।

उन्होंने कहा, ओपी राजभर ने सातवें फेज की वोटिंग के बीच एएनआई से बातचीत में कहा कि भाजपा और बसपा गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, अंबेडकर नगर और बलिया में एक भी सीट नहीं जीतेगी। हम वाराणसी में 8 में से 5 सीटें जीतने जा रहे हैं। चंदौली में 4 में से 3, जौनपुर में 9 में से 7 सीटें जीतने जा रहे हैं। हम पूर्वांचल क्षेत्र में 45-47 सीटें जीतने जा रहे हैं।

Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com