ब्रेकिंग:

मंडलायुक्त का रसोईया निकला कोरोना पॉजीटिव


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। बुधवार को मेडिकल कालेज गोरखपुर से आई 150 लोगों की जांच रिपोर्ट में से 113 निगेटिव आया। जबकि बस्ती के मंडलायुक्त अनिल कुमार सागर के रसोइए समेत 37 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 235 हो गई है। सक्रिय मरीजों की संख्या 183 है। अबतक जिले में आधा दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है। कुल 46 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। मंडलायुक्त आवास पर तैनात एक रसोइए को संदिग्ध हालत में जिला अस्पताल भेजकर 28 मई को सैंपल कराया गया था। बुधवार को रसोइए के कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने पर हड़कंप मच गया। आवास पर तैनात कर्मचारी दहशत में है। पॉजिटिव पाए गए रसोई को लेवल-वन हॉस्पिटल रुधौली में भर्ती करा दिया गया है।मंडलायुक्त आवास पर तैनात अन्य कर्मचारियों की जांच होना आवश्यक हो गया है। एसीएमओ डा. फखरेयार हुसैन ने बताया कि अधिकतर मामले प्रवासियों के है या फिर उनसे जुड़े विभिन्न शहरों से बस्ती पहुंचने वालों का है। सभी क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती थे। पुष्टि के बाद उन्हें रुधौली से संबद्ध लेवल-वन हॉस्पिटल जवाहर नवोदय विद्यालय और लेवल-टू अस्पताल ओपेक चिकित्सालय कैली में शिफ्ट करा दिया गया है। मरीजों के संपर्क में रहने वाले परिजनों को क्वारंटाइन कराया गया है। जरूरत पड़ने पर उनका सैंपल लिया जाएगा। मंडलायुक्त बस्ती अनिल कुमार सागर ने बताया कि मेरे आवास पर तैनात रसोईया एक माह पहले छुट्टी लेकर घर गया था। वहीं से उसे जिला अस्पताल भेजकर सैंपल कराया गया है। जांच में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। आवास के सभी कर्मचारी सुरक्षित

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com