मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। शिक्षक व स्नातक कोटे पांच रिक्त एमएलसी सीटों के लिए फरवरी में होने वाले चुनाव की तैयारी में भाजपा की नई टीम अभी से जुट गई है। शुक्रवार की शाम पार्टी के राज्य मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मेंद्र सिंह ने मंत्रियों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति तय की। पार्टी ने पांच की पांचों सीटें बड़े अंतर से जीतने का लक्ष्य तय किया है। जीत सुनिश्चित करने को पार्टी का जोर हर घर जाकर पूंछ-पूंछ के अधिकाधिक स्नातक वोटर बनाने पर है। इस काम में बूथ से लेकर प्रदेश स्तरीय नेताओं के साथ विधायक और मंत्री भी जुटेंगे।उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय सहित आधा दर्जन मंत्रियों की मौजूदगी में हुई बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी पांचों सीटें बड़े अंतर से जीतने के संकल्प के साथ चुनाव में उतरेगी। उन्होंने कहा कि नए मतदाता बनवाने में सभी जुट जाएं। मतदाताओं से सतत सम्पर्क व संवाद करते हुए चुनाव के दिन मतदान स्थल तक मतदाता को पहुंचाने से लेकर मतगणना तक पार्टी के प्रत्येक नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता की जिम्मेंदारी तय करने पर विचार हुआ। उन्होंने कहा कि हमें विधान परिषद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में प्रत्येक स्नातक तथा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में प्रत्येक शिक्षक को मतदाता बनाना है।लंबे समय तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूर्वी उत्तर प्रदेश के संगठन मंत्री रहे भाजपा के नये प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह की यह पहली परीक्षा होगी। उनके विद्यार्थी परिषद के समय में जुड़े कार्यकर्ता आज उत्तर प्रदेश में हर क्षेत्र में मजबूत दखल रखते हैं। धर्मपाल ने कहा कि आगामी 1 अक्टूबर से विधान परिषद की पांचों सीटों में मतदाता बनाने का काम प्रारम्भ होगा। सबसे पहले हमें अपने परिवार, मित्रों तथा परिचित परिवारों में जाकर अपेक्षित श्रेणी के मतदाता बनाने का काम सुनिश्चित करना है। बूथ से लेकर प्रदेश स्तर के सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाता बनाने के साथ चुनाव की अन्य जिम्मेदारियों से जुड़ेंगे। केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ ही भाजपा की विचारधारा लेकर प्रत्येक मतदाता की दहलीज पर दस्तक देने का काम करेंगे।अमरपाल मौर्य के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी दी गयीइन चुनावों के लिए प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य को संयोजक और प्रदेश मंत्री संजय राय, एमएलसी श्रीचन्द्र शर्मा व अजय सिंह को सह संयोजक की जिम्मेदारी दी गई। बैठक में कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही, माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी, आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, व्यावसायिक शिक्षा मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी, परिषद चुनाव के क्षेत्रीय संयोजक, निर्वाचन क्षेत्रों के तय किये गए संयोजक व सह संयोजक, स्नातक एमएलसी अरुण पाठक, जयपाल सिंह व्यस्त, देवेन्द्र प्रताप सिंह व हरि सिंह ढिल्लो उपस्थित रहे।हर कमिश्नरी की बैठक की तिथियां तयभाजपा विधान परिषद चुनाव की तैयारियों के तहत बरेली-मुरादाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मुरादाबाद कमिश्नरी की बैठक 27 सितंबर व बरेली कमिश्नरी की 28 सितंबर को होगी। गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के तहत अयोध्या कमिश्नरी की बैठक 29 व गोरखपुर कमिश्नरी की बैठक 30 सितंबर को होगी। जबकि इलाहाबाद-झांसी निर्वाचन क्षेत्र की प्रयागराज कमिश्नरी की बैठक 28, बांदा की बैठक 29 व झांसी की बैठक 30 सितंबर को होगी। कानपुर शिक्षक/स्नातक निर्वाचन की संयुक्त बैठक दिनांक 27 सितंबर को निश्चित की गई है।”
भूपेंद्र-धर्मपाल की पहली चुनौती बंसल से बड़ी जीत लानाशिक्षक-स्नातक क्षेत्र की पांच एमएलसी सीट पर चुनाव!
Loading...