लखनऊ, 18 मार्च। कोरोना वायरस दुनिया के 150 से ज्यादा देशों में फैल चुका है। कोरोना वायरस से इटली और ईरान में मृतक संख्या बढ़ने के कारण वैश्विक स्तर पर इस विषाणु के संक्रमण के कारण हुई मौतों का आंकड़ा रात 1 बजे तक 7 हजार 840 पर पहुंच गया है।
चीन में अब तक 3231, इटली में 2158 और ईरान में 853 लोगों की मौत हो गई। दुनियाभर में 1 लाख 92 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं जबकि 67 हजार लोग उपचार के बाद ठीक हो गए हैं।
दुनियाभर में 150 करोड़ लोग कोरोना वायरस के कारण घरों में बंद
- विश्व में 33 करोड़ बच्चे नहीं जा पा रहे हैं स्कूल
- दुनियाभर में 5 करोड़ छात्र यूनिवर्सिटी नहीं जा पा रहे हैं
- 50 देशों ने दूसरे मुल्कों से आने वालों पर लगाई पाबंदी
- 10 देशों में लगी पूरी तरह मेडिकल इमरजेंसी
- पूरे विश्व में 300 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन रद्द
एशिया के कई एयरपोर्टो पर सन्नाटा पसरा
- भारत में 15 से ज्यादा राज्यों में स्कूल बंद
- चेतावनी…आने वाले 30 दिन भारत के लिए भारी
- भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का दूसरा चरण
- कोरोना वायरस संक्रमण के तीसरे चरण में महामारी का खतरा
एयर इंडिया ने यूरोप और ब्रिटेन के लिए 19 मार्च से अपनी उड़ानें निलंबित की
- एयर इंडिया ने यह फैसला कोरोना वायरस के कारण लगाई यात्रा एवं वीजा पाबंदियों के मद्देनजर लिया
- एयर इंडिया ब्रिटेन में लंदन और बर्मिंघम तथा यूरोप में फ्रैंकफर्ट, मिलान, रोम, मैड्रिड, वियना, स्टॉकहोम और कोपनहेगन के लिए उड़ान सेवाएं संचालित करती है। मिलान, रोम और मैड्रिड के लिए सेवाएं पहले ही निलंबित कर दी गई थीं।
भारत में 135 से ज्यादा
भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 137 हो गई है। इनमें 120 का इलाज चल रहा है। 3 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 14 लोग ठीक हो चुके हैं।
Loading...