लखनऊ। कोरोना वायरस से प्रभावित इटली में फंसे 218 भारतीय भी भारत पहुंच गए हैं। विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने बताया कि उनमें से सभी को 14 दिनों के लिए अलग रखा जाएगा। मुरलीधरन ने ट्वीट किया, ‘मिलान से 211 छात्रों समेत 218 भारतीय दिल्ली पहुंचे।
सभी को 14 दिनों के लिए अलग रखा जाएगा। भारतीय जहां कहीं भी मुसीबत में हैं, भारत सरकार उन तक पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध है।’ उन्होंने कहा, ‘इटली सरकार, इटली में भारतीय दल, एयर इंडिया और विदेश मंत्री एस जयशंकर के सहयोग के लिए उनका शुक्रिया।’
एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि विमान सुबह करीब 9 बजकर 45 मिनट पर यहां इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट उतरा। एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने मिलान से विमान के यहां पहुंचने के फौरन बाद कहा, ‘एयर इंडिया मुसीबत के समय देश का साथ देने के लिए हमेशा अपने आप को तैयार रखती है।’