भारत में एप्पल स्टोल ऑनलाइन ने कहा है कि दिवाली के अवसर पर वह देश में आईफोन- 11 खरीदने पर ग्राहक को मुफ्त में एअरपॉड्स देगा।
एप्पल ने जो एअरपॉड देने की बात कही है वह जेनरेशन 2 का है और इसमें एप्पल एच1 हेडफोन चिप लगा है। साथ ही यह ऑप्टिकल सेंसर तथा मोशन एक्सीरोमीटर से भी लैस है।
एप्पल का यह ऑफर 17 अक्टूबर से शुरू होगा। भारत में आईफोन 11 की कीमत 50 हजार के करीब है और एअरपॉड्स की कीमत 14,900 रुपये से शुरू होती है। 6.1 इंच का आईफोन 11 अब फॉक्सकॉन के चेन्नई प्लांट में एसेम्बल हो रहा है।