ब्रेकिंग:

भारत में पहली बार 24 घंटे में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या 5000 से ज्यादा, कुल संक्रमिताेें की संख्या 96169 पहुंची

अशाेेेक यादव, लखनऊ। भारत में मार्च के आखिरी से लागू लॉकडाउन के बावजूद भी कोरोना वायरस के मामले काफी तेज गति से बढ़ रहे हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 96 हजार के पार पहुंच चुकी है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना रोगियों की संख्या 96169 तक पहुंच गई है। वहीं, मरने वालों की संख्या 3029 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 5242 नए केस सामने आए हैं।

इससे पहले शनिवार से रविवार के बीच चौबीस घंटों के दौरान करीब पांच हजार लोग कोरोना से संक्रमित हुए। लेकिन राहत की बात यह है कि करीब चार हजार लोग ठीक भी हुए हैं। जबकि 120 लोगों की मौत हुई है।

हालांकि, इस बीच राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड 3,956 कोरोना रोगी मौत की जंग जीतकर स्वस्थ हुए हैं। स्वस्थ होने वाले रोगियों का भी यह आंकड़ा सबसे अधिक है।

इसी के साथ देश में स्वस्थ होने वाले रोगियों की संख्या 34,109 तक पहुंच गई है। देश में कोरोना मामलों की संख्या 96169 हो गई है। पहली बार ऐसा हुआ है, जब पिछले 24 घंटे में नए कोरोना के केस पांच हजार से ज्यादा आए हैं। पिछले एक दिन में 5242 मामले सामने आए हैं।

उत्तर प्रदेश में एक दिन में रिकॉर्ड 208 मरीज मिले प्रदेश में कोरोना वायरस मरीजों की तादाद दिन-ब-दिन रिकार्ड तोड़ रही हैं। शनिवार को प्रदेश में अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा 203 मरीज थे तो रविवार को उससे भी ज्यादा 208 मरीज हो गए है। प्रदेश में अब तक 4464 मरीज कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।

कोरोना से सर्वाधिक मौतें महाराष्ट्र और गुजरात में हुई हैं और इनमें लगातार बढ़ोतरी का दौर जारी है। महाराष्ट्र में रविवार की सुबह मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1135 तक पहुंच गया। बीते चौबीस घंटों के दौरान वहां 67 मौतें हुई हैं।

जबकि गुजरात में अब तक 625 मौतें हो चुकी हैं जिनमें 19 मौतें एक दिन के भीतर हुई हैं। ज्यादा मृत्यु वाले राज्यों में मध्य प्रदेश में 243, पश्चिम बंगाल में 232, दिल्ली में 129, राजस्थान में 126 तथा उत्तर प्रदेश में 104 मौतें हुई हैं। उत्तर प्रदेश में मौत के मामले बढ़ने से ऐसे राज्यों की संख्या सात हो गई है जहां सौ से अधिक मौतें हुई हैं।

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com