ब्रेकिंग:

भारत में पहली बार कोरोना संक्रमितों की संख्‍या बीते 24 घंटे में 4 हजार से पार, कुल संक्रमितों की संख्या 67 हजार पार

अशाेेेक यादव, लखनऊ। देश में कोविड-19 महामारी के पॉजिटिव मामलों में तेजी से बढाेेेेेेत्‍तरी हो रहा है। यह पहली बार है, जब पिछले 24 घंटे में कोरोना के चार हजार से ज्यादा मरीज सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले एक दिनों में कोरोना के 4,213 नए मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 97 नई मौतें भी हुई हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में इस समय कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 67 हजार के पार पहुंच गई है। अब तक 67, 152 मरीज सामने आ चुके हैं।

इसमें से 20917 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं, 2,206 लोगों की मौत हो चुकी है। 

 वहीं, दिल्ली में सात हजार कोरोना के मरीज हैं। 73 लोगों की जान जा चुकी है। चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना पिछले कई दिनों से दुनियाभर में तबाही मचा रहा है। विश्वभर में कोरोना के 41 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।

हाल ही में रूस पांचवां ऐसा देश बन गया है, जहां पर कोरोना मरीजों की संख्या दो लाख को पार कर गई।

अब तक दुनिया में 2,82,388 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है। वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है, जहां पर साढ़े 13 लाख कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं।

Loading...

Check Also

भारतीय सेना की मध्य कमान ने 16 दिसंबर को “विजय दिवस” की 53वीं वर्षगांठ मनाई

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : 1971 के भारत-पाक युद्ध में सैनिकों की वीरता और …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com