अशाेेेक यादव, लखनऊ। भारत में विदेशी नागरिकों सहित कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 39,980 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी आंकड़ों में कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के चलते 1,301 मौतें हुई हैं।
वहीं, उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। शनिवार को राज्य में 159 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2487 हो गई है।
वहीं 698 लोग इस इलाज के बाद ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। इस महामारी से राज्य में अबतक 43 लोगों की जान गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, वर्तमान में राज्य में कोरोना के 1746 एक्टिव पेशेंट हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
वहीं, कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। कोविड-19 से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक 521 मौतें हुई हैं, जबकि मध्यप्रदेश में 151 लोगों को इस वायरस ने लील लिया है। वहीं, गुजरात में संक्रमण के चलते 262 और दिल्ली में 64 लोगों की जान गई है।