अशाेेेक यादव, लखनऊ। तमाम सरकारी प्रयासों और लॉकडाउन के बाद भी कोरोना वायरस के मामलो में भारत में भी कमी देखने को नहीं मिल रही है।
देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार तेजी से फैल रहा है और मरीजों की संख्या अब तक 37 हजार पार कर गई है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2293 नए मामले सामने आए हैं, 71 लोगों की मौत हो गई है।
शनिवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 37336 हो गए हैं और कोविड-19 से अब तक 1218 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना के कुल 37336 केसों में 26167 एक्टिव केस हैं, वहीं 9951 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।
कोरोना वायरस से अब तक सर्वाधिक 485 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई।
यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 13870 हो गई है।
वहीं, उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 116 नए केस सामने आए।
वहीं 104 कोरोना मरीज इलाज के बाद स्वस्थ घोषित किए गए हैं। इन्हें घर भेज दिया गया है।
कोरोना के नए केसों में 29 आगरा से तथा 13-13 मरीज गौतमबुद्ध नगर और फिरोजाबाद से हैं।
राज्य में अब तक कोरोना से मृतकों की संख्या 42 पहुंच गई है।
अब तक राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2328 पर पहुंच गई है।
654 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।
इस समय राज्य के विभिन्न चिकित्सालयों में 1632 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है।