ब्रेकिंग:

भारत में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 19,459 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 380 लोगों की गई जान

अशाेेेक यादव, लखनऊ। भारत में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 19,459 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 380 लोगों की जान गई है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए मरीजों की कुल संख्या सोमवार सुबह 5,48,318 पहुंच गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के डाटा के अनुसार, अभी तक 3,21,723 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा 2,10,120 लोग देश में कोरोना से संक्रमित हैं। वहीं, मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 16,475 हो गया है। 

पिछले एक दिन में 1,70,560 लोगों की कोरोना जांच की गई है, जबकि उससे एक दिन पहले यह संख्या 231095 थी। यदि, रविवार को छोड़ दिया जाए तो पिछले कई दिनों से कोरोना की जांच में देशभर में तेजी आई है। पहले की तुलना में अब अधिक कोरोना की जांच कराई जा रही हैं।

देश में कोरोना वायरस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावितों में महाराष्ट्र, दिल्ली और फिर तमिलनाडु हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के चलते 164626 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 70622 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा 86575 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, राज्य में अब तक 7429 लोगों की जान गई है।

आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में रविवार को 2889 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 83 हजार को पार कर गई है।

दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, 2889 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या अब 83,077 हो गई है। इनमें से 52,607 लोग इलाज के बाद पूर्णतः उपचारित हो चुके हैं। वहीं 27,847 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है। 

Loading...

Check Also

रतन टाटा : एक बेमिसाल व्यक्तित्व, वास्तविक भारत रत्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com