अशाेेेक यादव, लखनऊ। भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी है। अब देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का ग्राफ ऊपर की ओर जा रहा है। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार बेकाबू हो गया है।
पिछले २४ घंटे में देश में अब तक की सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले देखने को मिले है।एक दिन में देश में 75 हजार 760 से ज्यादा कोरोना मामले बढ़े हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के 75,760 नए मरीज सामने आए। इसी के साथ भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 33 लाख के पार पहुंच गई है। वहीं 1023 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले भारत में 22 अगस्त को रिकॉर्ड 69,878 कोरोना मामले दर्ज किए गए थे।
देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 33,10,235 हो गई है। इनमें से कुल मरने वालों की संख्या 60,472 हो चुकी है। एक्टिव केस कुल एक्टिव केस की संख्या 7 लाख 25 हजार 991 हो गई, और 25 लाख 23 हजार लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब तीन गुना अधिक है।
इधर, जिन राज्यों में मामले कम हुए थे, उनमें भी तेजी आई है। पंजाब में विधानसभा सत्र से पहले कोरोना का कहर टूटा है। एहतियातन की गई जांच में पंजाब के कुल 23 विधायक कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमित विधायकों में कांग्रेस के 13, अकाली दल के 6, आम आदमी पार्टी के 3 और एक निर्दलीय शामिल हैं।
राहत की बात करें तो ICMR के मुताबिक देश में पॉजिटिविटी रेट में 7 प्रतिशत से कमी दर्ज की गई है। मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।
मृत्यु दर गिरकर 1.82% हो गई। इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 22% हो गई है। इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 76% हो गई है। भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है।