ब्रेकिंग:

भारत ने 2027 एएफसी एशियन कप की मेजबानी करने की इच्छा जताई

अशाेेेक यादव, लखनऊ। एशियाई फुटबॉल परिसंघ ने बुधवार को कहा कि भारत सहित पांच देशों ने 2027 एएफसी एशियन कप की मेजबानी करने का दावा किया है।

एएफसी ने कहा कि अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अलावा, ईरान फुटबाल महासंघ, कतर फुटबॉल संघ, सऊदी अरब फुटबॉल महासंघ उजबेकिस्तान फुटबॉल महासंघ भी मेजबानी का दावा पेश कर चुके हैं।

एएफसी ने एक बयान में कहा, ” एएफसी अब सभी दावेदार संघों के साथ काम करेगी और तमाम पहलुओं की समीक्षा के बाद एएफसी एशियन कप के 19वें संस्करण के मेजबान का ऐलान 2021 में किया जाएगा।”

एएफसी अध्यक्ष शेख सलमान बिन इब्राहिम अल खलीफा ने पांचों सदस्य देशों को एशियन कप की मेजबानी में रुचि दिखाने के लिए धन्यवाद दिया है।

भारत ने कभी भी एशियन कप की मेजबानी नहीं की है। उसने अब तक चार बार इस टूर्नामेंट के क्वालीफाई किया है, लेकिन 1964 के बाद से कभी भी ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ पाया है।

मौजूदा चैंपियन कतर 1988 और 2011 में इसकी मेजबानी कर चुका है जबकि ईरान 1968 और 1976 में मेजबान रह चुका है। वह अपनी मेजबानी में दोनों बार खिताब जीतने वाला एशियाई फुटबाल के इतिहास में एकमात्र देश है।

 
Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com