ब्रेकिंग:

भारत ने दूसरे एक दिवसीय में न्यूजीलैंड को 65 रन से हराया, सूर्यकुमार यादव बने जीत के हीरो

न्यूजीलैंड : भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी-20 मैच में 65 रन से हराकर 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. पहला टी-20 मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ था. भारत ने न्यूजीलैंड को 192 रन का टारगेट दिया था जिसके जवाब में कीवी टीम 18.5 ओवर में 126 रन बनाकर आउट हो गई. न्यूजीलैंड की ओर से सिर्फ केन विलियमसन ही क्रीज पर जमकर खेल पाए. विलियमसन ने 52 गेंद पर 61 रन की पारी खेली. वहीं, भारत की ओर से दीपक हुडा ने 4 विकेट लिए. सिराज के खाते में भी 2 विकेट आए. वहीं, भुवनेश्वर कुमार और सुंदर ने भी 1-1 विकेट अपने नाम करने में सफलता हासिल की. चहल ने भी कमाल की गेंदबाजी की और 2 विकेट लेने में सफल रहे. वहीं, मैच में सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंद पर 111 रन की तूफानी पारी खेली जिसने मैच का पासा पलट कर रख दिया था.

 

Loading...

Check Also

कुश्ती हमारी संस्कृति व परंपरा से जुड़ी है : अखिलेश यादव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : कुश्ती हमारी संस्कृति व परंपरा से जुड़ी है। देश …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com