सेबी के अध्यक्ष अजय त्यागी ने बुधवार को कहा कि भारत का इक्विटी बाजार देश को पांच ट्रिलियन अर्थव्यवस्था का लक्ष्य हासिल करने में मदद के लिए तैयार है।
त्यागी ने फिक्की के 17वें वार्षिक कैपिटल मार्केट कॉन्फ्रेंस ‘सीएपीएएम2020’ को संबोधित करते हुए कहा कि इक्विटी मार्केट प्रणाली मौजूदा चुनौतियों से निपटने के लिए अच्छी तरह तैयार है।
सम्मेलन का थीम ‘आत्मनिर्भर भारत : पूंजी बाजार की भूमिका’ है। उन्होंने माना कि कोविड-19 के प्रकोप के कारण देश एक कठिन, तनावपूर्ण और चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहा है।
त्यागी ने इसके अलावा देश के कॉरपोरेट बॉन्ड मार्केट के विकास का भी आह्वान किया।इस सेगमेंट को महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने इस संबंध में उठाए गए कुछ कदमों का जिक्र किया, लेकिन कहा कि अभी और सुधार की जरूरत है।