अनिल कुमार, लखनऊ: भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के कुल 873 मामलों में से 79 लोग ठीक हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। इसके अलावा देश में अभी तक 19 मौतें भी कोरोना वायरस की वजह से हो चुकी हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 177 मामले सामने आ चुके हैं। केरल में 165, उत्तर प्रदेश में 44, दिल्ली में 38 से अधिक कोरोना के केस मिल चुके हैं।
इसके अलावा गुजरात में आज भी छह नए मामले सामने आ चुके हैं। इस तरह राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 53 पहुंच गई है।
वहीं, विश्व में कोरोना के साढ़े पांच लाख से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 350 से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना वायरस के चलते हुई है।
अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक लाख के के पार पहुंच गई है। इसके अलावा इटली, स्पेन, फ्रांस जैसे देशों में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।