अशाेक यादव, लखनऊ। भारत के मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे की मां मुक्ता बोबडे से उनकी प्रॉपटी केयरटेकर द्वारा 2.5 करोड़ रुपये की ठगी हुई है।
एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि आरोपी केयरटेकर तपस घोष (49) को मंगलवार रात को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले को डीसीपी विनीता साहू की निगरानी में नागपुर पुलिस एसआईटी देख रही है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ‘सीडॉन लॉन’ पर बोबडे परिवार का स्वामित्व है। यह संपत्ति आकाशवाणी स्क्वॉयर स्थित उनके आवास से लगी हुई है। इसमें शादी विवाह समेत अन्य समारोह का आयोजन होता है। सीजेआई की 90 वर्षीय मां मुक्ता बोबडे इस संपत्ति की मालकिन हैं।
प्रॉपर्टी के केयरटेकर तापस घोष पर आरोप है कि मुक्ता बोबडे के बीमार होने के कारण तापस घोष ने इस मौके का फायदा उठाया।
उनसे लॉन को किराए पर दिया, लेकिन मिलने वालों पैसे में धोखाधड़ी करते हुए 2.5 करोड़ की हेराफेरी कर दी। वहीं जब धोखधड़ी की बात सामने आई तो पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद एसआईटी का गठन करके मामले की छानबीन की जा रही है।