ब्रेकिंग:

भारत के पूर्व फुटबालर मनितोम्बी सिंह का निधन

भारत के पूर्व फुटबाल खिलाड़ी लाइश्राम मनितोम्बी सिंह का रविवार को 39 साल की उम्र में निधन हो गया। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ ने इस बात की जानकारी दी।

वह 2002 में वियतनाम के हो ची मिन्ह शहर में खेले गए एलजी कप में जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे।

राइट फुल बैक पोजिशन पर खेलने वाले इस खिलाड़ी ने छह अगस्त 2002 को मेजबान वियतनाम के खिलाफ पदार्पण किया था। इस टूर्नामेंट के अलावा वह वाटफोर्ड में जमैका और वोल्वरहैम्पटन के खिलाफ दो दोस्ताना मैच भी खेले थे।

एआईएफएफ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, “मनितोम्बी सिंह नहीं रहे इस खबर को सुनकर काफी दुख: हुआ। मुझे उनके निधन का दुख: है।”

एआईएफएफ के महासचिव कुशल दास ने कहा, “मनितोम्बी सिंह प्रतिभाशाली फुटबालर थे और ऊर्जा से भरे हुए थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।” क्लब स्तर पर उन्होंने मोहन बागान को कप्तान रहते एयरलाइंस गोल्ड कप 2004 में खिताब दिलाया था। संतोष ट्रॉफी में उन्होंने मणिपुर का प्रतिनिधित्व किया था।

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com