भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है।
भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान मैथ्यू वेड (58) और स्टीव स्मिथ (46) की पारियों के दम पर 194 रन बनाए।
इसके जवाब में टीम ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। टीम की तरफ से शिखर धवन ने 52, कप्तान विराट कोहली ने 40 जबकि हार्दिक पांड्या ने 42 रनों की जोरदार पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से चार गेंदबाजों ने एक-एक विकेट झटका।