ब्रेकिंग:

भारतीय डाक विभाग में निकली बंपर वैकेंसी, 10वीं पास करें आवेदन

नई दिल्ली। अगर आप भारतीय डाक विभाग में नौकरी करना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है। दरअसल भारतीय डाक विभाग ने उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, झारखण्ड, छत्तीसगढ़, झारखण्ड और अन्य सर्किल में स्थित डाकघरों में ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली हैं। इन पदों पर कुल 38926 पर भर्तियां निकाली गई हैं।

बता दें इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, आखिरी तारीख 5 जून 2022 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए और कैंडीडेट का 10वीं पास होना आवश्यक है।

शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए उम्मीदवारों को 10वीं होने के साथ-साथ आवेदन के डाक सर्किल के लिए निर्धारित क्षेत्रीय भाषा पर कमांड होना चाहिए। उम्मीदवारों को उस भाषा में लिखने, पढ़ने और बोलने में सक्षम होना चाहिए।

वहीं आयु सीमा की बात करें तो इसके लिए अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष वहीं न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के माध्यम से होगा। अन्य कोई परीक्षा नहीं ली जाएगी। आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के सभी उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस देनी होगी जबकि अन्य कैटगरी के उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं तय की गई।

Loading...

Check Also

ग्रामोदय विश्वविद्यालय का 12वां दीक्षांत समारोह संपन्न, आकर्षण का केन्द्र रही दीक्षांत शोभा यात्रा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय का 12वां दीक्षांत समारोह …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com