ब्रेकिंग:

भारतीय जनता पार्टी के विधानसभावार वर्चुअल सम्मेलन शनिवार से शुरू, ऑनलाइन होगा संवाद

अशाेेेक यादव, लखनऊ।  भारतीय जनता पार्टी के विधानसभावार वर्चुअल सम्मेलन शनिवार से शुरू हो चुका है। कोरोना-19 को देखते हुए आगामी कार्यक्रम तय किए गए हैं, और इसकी सफलता पर जोर दिया गया। जिले सभी विधानसभाओं में वर्चुअल सम्मेलन होगा।

ये सम्मेलन 20 जुलाई तक चलेंगे। सम्मेलनों के माध्यम से भाजपा विधानसभाओं में डिजिटल संवाद के जरिए कोरोना महामारी में सेवा कार्यों के विस्तार के साथ आत्मनिर्भर भारत अभियान से समृद्धशाली राष्ट्र निर्माण का मंत्र भी पहुंचाएगी।

इन सम्मेलनों को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डा. दिनेश शर्मा व प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल, केन्द्र सरकार के मंत्री, प्रदेश सरकार के मंत्री, पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्र अध्यक्ष व सांसद संबोधित करेंगे।

20 जुलाई तक चलने वाला पौधारोपण एवं संपर्क अभियान चलता रहेगा। सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि पार्टी की ओर से निर्धारित कार्यक्रम महत्वपूर्ण हैं। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. अंतर्यामी सिंह ने की।

इस दौरान विधायक जन्मेजय सिंह, काली प्रसाद, कमलेश शुक्ला, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सज्जन मणि त्रिपाठी, डॉ. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी, पूर्व जिला अध्यक्ष मार्कंडेय शाही, रमाशंकर कुशवाहा, जिला महामंत्री श्रीनिवास मणि त्रिपाठी, प्रमोद शाही, रमेश सिंह आदि मौजूद रहे।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com