अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी में भाजपा नेता और मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव से जुड़ी बढ़ी खबर जान से मारने की धमकी मिली है। बतादें कि अज्ञात व्यक्ति ने मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव को वाट्सएप पर कॉल करके 72 घंटे में उड़ा देने की धमकी दी है। जिसके बाद भाजपा नेता को धमकी की खबर मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई।
आपको बतादें कि भाजपा नेता अपर्णा के सुरक्षाकर्मियों ने धमकी को लेकर लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में तहरीर दी है। जिसके बाद पुलिस FIR दर्ज करने की तैयारी कर रही है। एक्शन लेते हुए पुलिस सर्विलांस सेल की मदद से वाट्सएप पर आई कॉल के नंबर तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। फिलहाल, धमकी वाले नंबर की कोई भी जानकारी पुलिस ने सार्वजनिक नहीं की है।