ब्रेकिंग:

भाजपा नेताओं का बयान उनके चारित्रिक पतन का निशानी, कानून व्यवस्था पर भाजपा को बोलने का हक नहीं: चित्तरंजन गगन

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, पटना : राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने भाजपा नेताओं द्वारा दिये जा रहे बयान को उनके चारित्रिक पतन का निशानी करार दिया है। भाजपा नेताओं द्वारा जिस प्रकार मुख्यमंत्री को टारगेट कर अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है वह‌ संवैधानिक और लोकतांत्रिक मर्यादाओं के खिलाफ है। राजनीति में बिरोध का भी एक मर्यादा होता है। जो भाजपा पुरा की पुरा दो नेताओं का आदेशपाल बना हुआ है उस भाजपा के नेताओं को आदेशपाल शब्द से लगाव होना स्वाभाविक है। मंत्रियों के बीच विभाग का आवंटन मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है यदि इसकी जानकारी भी लम्बे समय तक संसदीय राजनीति से जुड़े भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल जी को नहीं है तो यह भाजपा जैसे पार्टी के लिए दुर्भाग्य की बात है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि विधी व्यवस्था पर भाजपा नेताओं को बोलने का कोई अधिकार नहीं है। एनसीआरबी के अनुसार बिहार में अपराधिक घटनाएं राष्ट्रीय औसत से काफी कम है। अपराधिक घटनाओं में राष्ट्रीय औसत जहां 268 है वहीं बिहार में अपराधिक घटनाओं का औसत 150 है।‌ बिहार के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने वाले भाजपा नेताओं को एनसीआरबी का रिपोर्ट देखकर हीं बिहार के बारे में प्रतिक्रिया देनी चाहिए। एनसीआरबी के अनुसार भाजपा शासित प्रदेश महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात,आसाम , हरियाणा और मध्य प्रदेश में अपराधिक घटनाओं का अनुपात बिहार की तुलना में बहुत हीं ज्यादा है। बिहार में भी एनडीए सरकार की तुलना में आज बिहार के महागठबंधन सरकार में अपराधिक घटनाओं में काफी कमी आई है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी के नजरों में नीतीश कुमार पीएम पद के लिए कभी नरेन्द्र मोदी से बेहतर उम्मीदवार हुआ करते थे पर आज भाजपा नेतृत्व का कृपा पाने के लिए अपने विचार को बदल दिए हैं।

Loading...

Check Also

एनडीए सरकार में अपहरण जैसे अपराधिक मामले में बिहार टॉप थ्री (3) में : चित्तरंजन गगन

अनुपूरक न्यूज एजेंसी,पटना । राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने मधेपुरा जिला में स्कूल बस से …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com