ब्रेकिंग:

भदोही घटना की हो सीबीआई जाँच, पीड़ित परिवार को मिले आर्थिक मदद और सुरक्षा : राष्ट्रीय यादव सेना

राहुल यादव, लखनऊ ।
राष्ट्रीय यादव सेना के अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर प्रदेश के भदोही जिले में मानव जाति को शर्मसार कर देने वाली दुखद घटना की निष्पक्ष जाँच के लिए सीबीआई से जांच की मांग की है। जिससे गुनहगारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके और इस तरह की घटना का पुनरावृत्ति ना हो।

राष्ट्रीय यादव सेना कहा कि उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में ग्रामसभा तुलसीचक (होरैयापुर) में 16 वर्षीय बहन का अपहरण करके दुष्कर्म करना फिर मार देना दरिंदो का इतने से मन नहीं भरा तो उसके मृत शरीर को तेजाब से जला दिया ताकि पहचान ना किया जा सके इतना सुन कर कर किसी का भी रूह कांप सकती है। क्या हम ऐसे समाज में रहते है जहाँ पर औरतों को स्वतंत्रत और सुरक्षित नहीं रखा जा सकता क्या इस समाज में औरतों की कोई अहमियत नहीं हैं शर्म आनी चाहिए ऐसे समाज को जो औरतों को सुरक्षित नहीं रहने देता। श्रृष्टि की निर्माता मनाव जाति की उतपत्ति करने वाली जननि एक मां होती हैं हम उस माँ उस बहन की रक्षा नहीं कर पा रहे हैं जिसने हमें इस दुनिया में लाया है।  मुख्यमंत्री पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद तत्काल रूप से कराया जाय और जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया जाय की पीड़ित परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करे।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com