बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचाती नजर आ सकती है। ‘प्यार का पंचनामा’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी ‘ जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके निर्देशक लव रंजन अपनी अगली फिल्म में एक नई जोड़ी पेश करेंगे।
लव रंजन की फिल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर पहली बार एक साथ नजर आने वाले हैं। लव रंजन की यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है, जिसमें श्रद्धा कूपर एक वेट्रेस की भूमिका में नजर आएंगी, वहीं रणबीर कूपर लवर ब्वॉय के रोल में होंगे। बताया जा रहा है कि वर्ष के शुरुआती महीनों में ही फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते ऐसा नहीं हो सका।
हालांकि, अब कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है। बताया जा रहा है कि नवंबर में रणबीर और श्रद्धा मुंबई में इस फिल्म पर काम शुरू करने वाले हैं। मुंबई शेड्यूल के बाद, टीम एक मैराथन शूट के लिए स्पेन जाएगी।फिल्म की शूटिंग लगभग छह महीने चलेगी और अगले साल अप्रैल तक पूरी कर ली जाएगी। भूषण कुमार की टी-सीरीज इस फिल्म को प्रेजेंट करेगी।