मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल की आने वाली फिल्म लव हॉस्टल का ट्रेलर रिलीज हो गया है। बॉबी देओल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म लव हॉस्टल को लेकर चर्चा में हैं।
इस फिल्म में बॉबी देओल के साथ विक्रांत मैसी और सान्या मल्होत्रा की भी अहम भूमिका है। इस फिल्म में बॉबी नेगेटिव किरदार में दिखायी देंगे। फिल्म का निर्देशन शंकर रमन ने किया है, जबकि फिल्म का निर्माण शाहरुख खान की कम्पनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने किया है।
लव हॉस्टल की कहानी उत्तर भारत में दिखायी गयी है। फिल्म ‘लव हॉस्टल’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। शाहरुख खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट से फिल्म लव हॉस्टल का ट्रेलर शेयर किया है।
ट्रेलर शेयर करते हुए शाहरुख खान ने लिखा है, ‘ऐसी जगह जहां प्यार में पड़ना, आपके जीवन को खो देता है, एक विद्रोही युगल सीमा तोड़ने की हिम्मत करता है। क्या उनका प्यार बच पाएगा?’ लव हॉस्टल 25 फरवरी को जी5 पर रिलीज होगी।