ब्रेकिंग:

बैरिकेडिंग फांदकर राजभवन पहुंचने की कांग्रेसियों ने की कोशिश, पुलिस ने दर्जनों नेताओं को किया हाउस अरेस्ट

अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी में कांग्रेस नेता राजभवन पहुंच गए हैं। बतादें कि कांग्रेस कमेटी ने आज राजधानी लखनऊ में राजभवन घेरने का ऐलान किया था। जिसकी बाद बीती रात से ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई थी। ईडी पिछले तीन दिनों से लगातार राहुल गांधी से पूछताछ कर रही है।

जिसके बाद से खिलाफ देशभर में राजभवन के बाहर प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया था। बतादें कि कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना समेत दर्जनों कांग्रेसी नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया है।

प्रदर्शन करने के लिए कांग्रेसी नेता बैरिकेडिंग फांदकर जा रहे। जिसके बाद प्रदर्शनकारी राजभवन पर पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प भी हो रही है। लखनऊ में सभी कांग्रेसी बैरिकेडिंग फांदकर राजभवन की तरफ बढ़ रहे हैं।

प्रदर्शन को लेकर प्रमोद तिवारी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा- जो व्यक्ति एक राष्ट्रीय पार्टी का अध्यक्ष रहा हो उस व्यक्ति को लगातार ईडी कार्यालय में बुलाया जा रहा है। बीजेपी कह रही है कि हंगामा क्यों बरपा है। ED जानबूझकर राहुल गांधी को परेशान कर रही है। कांग्रेस कार्यकर्ता शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे हैं फिर भी पुलिस बर्बरता कर रही है। अगर राहुल गांधी को जांच में सहयोग नहीं करना होता तो कोर्ट जाते कार्यालय नहीं।

बात को पूरी करते हुए प्रमोद तिवारी का बयान ईडी सरकार के इशारे पर काम कर रही है। प्रमोद तिवारी ने कहा- पॉवर प्रोजेक्ट के नाम पर पीएम पर आरोप लग रहे हैं, मुझे बुरा लग रहा है, लेकिन जांच होनी जरूरी है। चौकसी भाई का मुद्दा भी है इसकी भी जांच होनी चाहिए। राहुल गांधी आज भी गए है ईडी कार्यालय कल भी जाएंगे। लेकिन देश में और भी बड़े मुद्दे हैं जिनकी जांच भी जरूरी है। मुझे घर पर ही होम अरेस्ट किया गया जिस वजह से मैं राजभवन नहीं जा सका।

बतादें कि यूपी में लखनऊ में राजभवन पर प्रदर्शन करने के लिए कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पहुंचे हैं। जिसके बाद प्रदर्शन करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर ईको गार्डन ले जाया गया। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि हम शांतिपूर्वक अपनी बात पहुंचाने आए थे लेकिन पुलिस ने सरकार के इशारे पर जबरन गिरफ्तारी की है। बतादें कि प्रदर्शन कारी को सुबह 5:30 बजे ही पुलिस ने हाउस अरेस्ट किया हैं। जिसके बाद कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना के आवास पर पुलिस सुबह 5:30 बजे पहुंच गई।

मामले को लेकर आराधना मिश्रा मोना ने कहा – पुलिस ने सुबह से ही उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया है। घर से बाहर निकलने पर पुलिस ने रोक लगा दी है। उनके कमरे में भी महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया चेयरमैन पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी को भी पुलिस ने उनके कैंट स्थित आवास में हाउस अरेस्ट कर लिया है।

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com