अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी, लखनऊ। बैंक ऑफ महाराष्ट्र देश के सार्वजनिक क्षेत्र का एक अग्रणी बैंक है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र को गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राजभाषा हिन्दी के श्रेष्ठ कार्य के लिए राजभाषा का सर्वोच्च सम्मान “कीर्ति पुरस्कार” प्रदान किया गया। इस वर्ष बैंक को दो श्रेणियों यथा “श्रेष्ठ राजभाषा कार्यान्वयन” और “श्रेष्ठ गृह पत्रिका” के अंतर्गत यह पुरस्कार प्राप्त हुआ। 14 सितंबर, 2022 को सूरत, गुजरात में आयोजित भव्य हिंदी दिवस समारोह के दौरान बैंक ऑफ महाराष्ट्र को उक्त पुरस्कार प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह थे।
पुरस्कार वितरण समारोह से पूर्व बैंक के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ ए. एस. राजीव ने गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा एवं निशिथ प्रामाणिक का सम्मान किया। इस अवसर पर गुजरात राज्य के मुख्य मंत्री भूपेंद्र भाई पटेल और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश नारायण सिंह के करकमलों से श्रेष्ठ राजभाषा कार्यान्वयन का पुरस्कार बैंक ऑफ महाराष्ट्र के महाप्रबंधक (मानव संसाधन प्रबंधन व राजभाषा) के. राजेश कुमार और श्रेष्ठ गृह पत्रिका का पुरस्कार उप महाप्रबंधक (राजभाषा) डॉ. राजेन्द्र श्रीवास्तव ने ग्रहण किया।