हॉलीवुड एक्टर बेन एफ्लेक ने जेनिफर गार्नर के अनुसार, सार्वजनिक तौर पर ब्रेकअप के बाद दो बार एकेडमी अवॉर्ड के विजेता रह चुके बेन ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें गार्नर को तलाक देने का पछतावा है।
द न्यूयॉर्क टाइम्स से बातचीत में ‘बैटमैन वर्सेस सुपरमैन : डॉन ऑफ जस्टिस के एक्टर ने अपने तलाक को जिंदगी का सबसे बड़ा पछतावा बताया।
बेन एफ्लेक ने जेनिफर गार्नर के साथ अपने तलाक को लेकर इंटरव्यू में कहा,”शर्म वास्तव में टॉक्सिक है। शर्म का कोई सकारात्मक बाइप्रोडक्ट नहीं है। यह टॉक्सिक, आत्म-मूल्य की घृणित भावना और आत्म-घृणा जैसा है। ” इस निर्णय पर पछतावे के बावजूद, एफ्लेक सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।
बेन एफ्लेक को दो बार अकाडमी अवार्ड और तीन बार गोल्डन ग्लोब अवार्ड से नवाजा जा चुका है। एक्टर ने बाल कलाकार के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, बाद में उन्होंने अपने जबरदस्त किरदार को लेकर कई सफलता मिली।