ब्रेकिंग:

बुलंदशहर में साधुओं की हत्या के बाद उद्धव ठाकरे ने यूपी के सीएम योगी से फोन पर की बात और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

अशाेेेक यादव, लखनऊ। महाराष्ट्र के बाद यूपी के बुलंदशहर में सोमवार देर रात दो साधुओं की मंदिर परिसर में तेज धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। जिसके बाद राजनीति तेज हो गई है।

उद्धव ठाकरे ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। क्योंकि उद्धव ठाकरे का यह सीएम योगी पर पलटवार है।

पिछले दिनों महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं और उनके ड्राइवर की पीटपीट कर हत्या के बाद योगी ने उद्धव को फोन करके दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। शिवसेना संजय राउत ने मंगलवार को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी।

उन्होंने ट्वीट में लिखा कि बुलंदशहर के मंदिर में दो साधु-संतों की हत्या मामले में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने योगी आदित्यनाथ से फोन पर चर्चा की और साधुओं की हत्या को लेकर चिंता व्यक्त की।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि ऐसी अमानवीय घटना घटती है तब राजनीति न करके हमें एक साथ काम करते हुए अपराधियों को दंडित करवाना चाहिए।

साथ ही कहा कि ”भयानक! बुलंदशहर, यूपी के एक मंदिर में दो साधुओं की हत्या, लेकिन मैं सभी से अपील करता हूं कि वे इसे सांप्रदायिक न बनाएं। जिस तरह से कुछ लोगों ने पालघर मामले में करने की कोशिश की।

महाराष्ट्र में 17 अप्रैल को पालघर में दो साधु और एक ड्राइवर की करीब 200 लोगों की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।

बताया जाता है कि भीड़ ने इकोवैन में बैठे दोनों साधु और उनके ड्राइवर को चोर समझ लिया था और फिर उनकी पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी।

इस घटना पर बीजेपी ने उद्धव सरकार को घेरा था। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी उद्धव ठाकरे को फोन किया था और उनसे दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी।

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com