ब्रेकिंग:

बुलंदशहर पुलिस का एक अमानवीय चेहरा, पटाखा बेच रहे गिरफ्तार पिता को बचाने के लिए बेटी पुलिस की गाड़ी पर पिटती रही सिर

अशाेक यादव, लखनऊ। बुलंदशहर पुलिस का एक अमानवीय चेहरा सामने आया। यहां पटाखा बेच रहे युवक को पुलिस ने ना केवल बेरहमी से पीटा बल्कि घसीटकर गाड़ी में बैठाकर थाने भी ले गई। इस दौरान पिता को बचाने के लिए छोटी बच्ची पुलिस के सामने गिड़गिड़ाती रही लेकिन पुलिस कर्मियों का दिल नहीं पसीजा।

पिता को बचाने के लिए बेटी ने पुलिस की गाड़ी पर कई बार अपना सिर भी मारा, लेकिन तब भी पुलिस वालों पर कोई फर्क नहीं पड़ा। बेटी बार-बार चिल्लाती रही मेरे पापा को छोड़ दो मेरे पापा को छोड़ दो.. 

इस घटना का वीडियो वायरल होते ही आला अधिकारी हरकत में आए और पटाखा बेच रहे युवक को तुरंत छोड़ने का आदेश दिया। मामला मुख्यमंत्री योगी तक पहुंचा और उन्होंने तुरंत अधिकारिकों को मिठाई लेकर उस युवक के घर जाने का आदेश दिया।

मुख्यमंत्री योगी के मीडिया सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी ने ट्ववीट कर जानकारी दी कि मुख्यमंत्री योगीजी बुलंदशहर की घटना को बेहद संवेदनशीलता से लेते हुए ना सिर्फ पटाखा कारोबारी को तत्काल रिहा कराया बल्कि वरिष्ठ अधिकारियों के हाथों उनके व उनकी मासूम बेटी के लिए दीपावली के उपहार व मिठाइयां भी भिजवांईं, दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख़्त कार्रवाई कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री का स्पष्ट निर्देश है कि पुलिस हर किसी से संवेदनशीलता से पेश आए, मुख्यमंत्री जी ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को रात में ही पटाखा कारोबारी के परिवार के बीच जाने के आदेश दिए,मुख्यमंत्री जी की पहल से इस परिवार की दीपावली खुशहाल और यादगार हो गई।

Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com