अशोक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना virus से मौतों का सिलसिला शुरू हो चुका है। बुधवार को प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में दो कोरोना मरीजों की मौत हो गयी। पहली मौत बस्ती निवासी युवक की हुई।
जिसका इलाज गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल काॅलेज में चल रहा था। इसके थोड़ी ही देर बाद मेरठ में भी कोरोना संक्रमित एक बुजुर्ग की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार बस्ती जिले के 25 साल के कोरोना संक्रमित युवक की गोरखपुर में इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई। युवका का इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा था।
बुधवार को ही किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में हुई जांच में युवक को कोरोना पाॅजिटिव पाया गया था। मृतक हसनैन बस्ती के गांधीनगर इलाके के रहने वाले था।
युवक को रविवार को गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। युवक को सांस लेने में तकलीफ थी। मौत के बाद स्टाफ ने बताया कि उनके अंदर कोरोना के लक्षण थे।
वहीं मेरठ में कोरोना से पीड़ित 72 साल के वृद्ध की भी बुधवार को मौत हो गयी। बुजुर्ग का इलाज यहां के मेडिकल काॅलेज में चल रहा था। पिछले दिनों महाराष्ट्र के अमरावती से आए दामाद से वृद्ध को महामारी का संक्रमण हुआ था।
उसकी हालत पिछले कुछ घण्टों से गंभीर बनी हुई थी। इन दो मौतों के अलावा लखनऊ में भी भर्ती एक कोरोना संक्रमित मरीज की हालत नाजुक बनी हुई है।
बता दें कि यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 116 के पार हो चुका है। लेकिन मौत का पहला मामला गोरखपुर से आया है। प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज नोएडा में पाए गए हैं।