ब्रेकिंग:

बुंदेलखंड नहीं रहेगा प्यासा: योगी आदित्यनाथ

राहुल यादव, लखनऊ।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बुंदेलखंड की प्यास बुझाने के लिए वर्तमान राज्य सरकार लगातार काम कर रही है। यह हमारा संकल्प है कि हर खेत तक पानी पहुंचे, हर व्यक्ति को शुद्ध पेयजल मुहैया हो। ऐसे में परियोजनाओं का समय से पूरा होना बहुत ज़रूरी है। सिंचाई और पेयजल की परियोजनाओं को पूर्ण प्राथमिकता दी जाए।
मुख्यमंत्री बुधवार को झांसी मण्डल (जनपद झाँसी, जालौन और ललितपुर) के विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि एरच बहुउद्देश्यीय बांध परियोजना, झाँसी का काम कतिपय जांच प्रक्रिया के कारण ठप है। इसमें पहले ही बहुत देर हो चुकी है। अब और देर न की जाए। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई तय करें लेकिन परियोजना का काम भी शीघ्रता से पूरा करें। इसी तरह ललितपुर में कचनौदा बांध, भावनी बांध, बंडई बांध की परियोजनाओं के अलावा रोहिणी जामनी और सजनम नहर प्रणालियों पर पुनर्स्थापना का काम अगर हम समय से पूरा कर दें, तो अगले दो वर्ष में झांसी और ललितपुर के हर खेत तक पर्याप्त पानी उपलब्ध होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि रेन वाॅटर हार्वेस्टिंग को प्रोत्साहन देते हुए जल संचय को बढ़ावा दिया जाए। आंतिया तालाब तथा पानी वाली धर्मशाला के पुनर्जीवन का कार्य को गति प्राथमिकता देते हुए अन्य क्षेत्रों में भी ऐसे काम किया जाए। तालाबों को पुनर्जीवन भूगर्भ जल स्तर को बेहतर करने में सहायक तो होगा ही, स्थानीय लोगों के पर्यटन और मनोरंजन के लिए नवीन स्थान भी तैयार होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अमृत योजना, झाँसी पेयजल पुनर्गठन योजना, घर-घर नल और रनगुंवा पेयजल परियोजना जैसे प्रयास बुंदेलखंड के लिए अति महत्वपूर्ण हैं। शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए इन सभी कार्यों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा होना बहुत ज़रूरी है। इस संबंध में धन की कमी नहीं होने दी जाएगी।
स्मार्ट सिटी के काम अब जमीन पर दिखें: स्मार्ट सिटी परियोजना की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे जुड़े काम अब जमीन पर दिखने चाहिए। उन्होंने प्रमुख सचिव नगर विकास को निर्देश दिए कि प्रदेश में इस योजना को और तेज किये जाने की ज़रूरत है। इस संबंध में प्रदेश स्तर पर समीक्षा की जाए। स्मार्ट सिटी परियोजना को भविष्य के लिहाज से अति महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने सभी मण्डलायुक्तों और जिलाधिकारियों के साथ-साथ सभी संबंधित निकायों को तत्परता के साथ काम करने के निर्देश दिए हैं। 
खनन कार्यों में बरकरार रखें पारदर्शिता: मुख्यमंत्री ने कहा कि लगातार प्रयासों से अवैध खनन और अवैध वसूली पर प्रभावी रोक लगी है, इसे और सख्ती से लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि ललितपुर और झाँसी में खनन प्रक्रिया को नियमानुसार गति दी जाए। कोई भी प्रस्ताव लंबित न रहे। खनन विभाग लगातार मॉनिटरिंग करता रहे, खनन पट्टाधारियों की समस्याओं का त्वरित समाधान भी सुनिश्चित किया जाए। 
डिफेंस कॉरिडोर है राष्ट्रीय महत्व की परियोजना: मुख्यमंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड में प्रस्तावित डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, न केवल झाँसी मण्डल और उत्तर प्रदेश बल्कि, संपूर्ण भारत के लिए अत्यंत उपयोगी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया है, यह परियोजना इस संकल्पपूर्ति का महत्वपूर्ण आधार है। यह लाखों नवीन रोजगार सृजन का कॉरिडोर तो है ही, वैश्विक पटल पर भारत के स्वर्णिम भविष्य का पथ प्रशस्त करने वाला भी है। 
कोविड काल में मुख्यमंत्री ने की सभी मंडलों के विकास कार्यों की समीक्षा: कोरोना से लड़ाई के बीच लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए मुख्यमंत्री ने मण्डलवार विकास कार्यों की समीक्षा भी की। बीते 02 सितंबर से मुख्यमंत्री द्वारा प्रत्येक दिन एक मण्डल की समीक्षा की जा रही थी। बुधवार को 18वीं समीक्षा बैठक झाँसी मण्डल की हुई, जो इस कड़ी में आखिरी थी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हो रही इन समीक्षा बैठकों में मुख्यमंत्री ने मंडलायुक्त स्तर पर समग्र और फिर जिलाधिकारी द्वारा जनपदवार विकास कार्यों की प्रगति से अवगत होते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इन बैठकों में मुख्यमंत्री के विशेष निर्देश पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जनपद के प्रभारी मंत्रियों की सहभागिता भी रही। मुख्यमंत्री ने सभी सांसदों और विधायकों से फीडबैक प्राप्त करते हुए उनकी समस्याओं और मांगों के बारे में भी जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देश भी दिए। बुधवार की बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि इन मंडलीय समीक्षा बैठकों में जिन विकास परियोजनाओं पर चर्चा हुई है और जनप्रतिनिधियों की ओर से जो सुझाव और प्रस्ताव आये हैं, उन पर अमल होना सुनिश्चित किया जाए। इसकी नियमित निगरानी मुख्यमंत्री कार्यालय और मुख्य सचिव के स्तर से होगी। मुख्यमंत्री द्वारा कोविड काल में प्रदेश के समग्र विकास कार्य की समीक्षा करने के इस प्रयास की हर स्तर पर खासी सराहना हो रही है।
जनप्रतिनिधि खुश, पहली बार प्राथमिकता में है बुंदेलखंड: समीक्षा बैठक में झांसी, जालौन और ललितपुर जनपद के सांसदों व विधायकगणों ने बुंदेलखंड के लिए मुख्यमंत्री की नीतियों की सराहना की। माननीयों ने कहा कि यह क्षेत्र आजादी के बाद से ही शासन की उपेक्षा का शिकार रहा, वर्तमान राज्य सरकार ने इसके समग्र विकास को प्राथमिकता में रखा है, यह अत्यंत सुखद है। जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्रीय आवश्यकताओं के दृष्टिगत नवीन उपरिगामी सेतु, सड़क सुदृढ़ीकरण, बांध परियोजनाओं आदि की ज़रूरत बताई। इस पर मुख्यमंत्री ने विस्तृत प्रस्ताव जिला प्रशासन के माध्यम से भिजवाने की बात कहते हुए अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के मार्गदर्शन में समन्वय बनाकर काम करने कर निर्देश दिए। सांसद झाँसी अनुराग शर्मा ने झाँसी में हवाई पट्टी निर्माण कार्य को शीघ्रता से शुरू किए जाने की ज़रूरत बताई, तो विधायक कालपी ने क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए नलकूपों के लिए ट्रांसफार्मर की मांग की।आज की बैठक में प्रभारी मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री और गिरीश चंद्र यादव की उपस्थिति भी रहे। 

 तैयार करें टिकाऊ और उपयोगी परियोजनाएं: मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास कार्यों की परियोजना बनाते समय ही उसके उपयोगी और टिकाऊ होने की समीक्षा हर स्तर पर कर लें। इसमे खर्च होने वाला पैसा जनता का है। लिहाजा इसका अधिकतम लाभ भी जनता को मिलना चाहिए। बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, सफाई और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं की योजनाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। उन्होंने विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं को अपनी कार्यप्रणाली को आधुनिक करने के साथ-साथ कार्य को समय से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बुंदेलखंड क्षेत्र में कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर सुदृढ करने के लिए पीएम आत्मनिर्भर भारत योजना का अधिकाधिक लाभ लेने के निर्देश दिए, साथ ही ओडीओपी उत्पादों की ब्रान्डिंग के लिए नियोजित प्रयास करने पर बल दिया।
मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
– जनपद झाँसी में पैरामेडिकल ट्रेनिंग काॅलेज, यमुना नदी पर पाल-सरैनी घाट पर सेतु का कार्य और झाँसी नगर में सीपरी ओवरब्रिज रेलवे उपरिगामी सेतु निर्माण का काम तेजी के साथ पूरा किया जाए। गुणवत्ता और समयबद्धता से समझौता नहीं। 
 – जनपद झाँसी में सैनिक स्कूल, जनपद-ललितपुर में राजकीय मेडीकल काॅलेज तथा ग्राम-धौर्रा तहसील ललितपुर में अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्यों में विलंब ठीक नहीं। क्षेत्रीय जरूरतों के लिहाज से इनका जल्द पूरा होना ज़रूरी है।

– जनपद जालौन में उपलब्ध वेंटिलेटर सुचारु रूप से क्रियाशील हों। तत्काल दो एनेस्थेटिक की नियुक्ति की जाए।पैरामेडिकल स्टाफ को आवश्यक प्रशिक्षण दें।

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com