ब्रेकिंग:

बीरभूम हिंसा मामले में 21 आरोपी गिरफ्तार, CBI ‍ने सशस्त्र दंगे की धाराएं लगाई‍ं

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में हुई हिंसा में पुलिस ने 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ममता सरकार के कड़े रुख के बाद सीबीआई नें जांच पड़ताल शुरु की जिसमें दोषियों पर गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। इनमें से ज्यादातर राज्य में सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं।

वहीें सीबीआई ने भी इन 21 आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 147, 148, 149 और अन्य धाराएं लगाई हैं। ये धाराएं सशस्त्र दंगे से संबंधित हैं। बीरभूम जिले के बागतुई गांव में आठ लोगों को जिंदा जलाए जाने की घटना के बाद शुक्रवार को कलकत्ता हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। इससे दबाव में आई ममता सरकार ने पुलिस को ताबड़तोड़ गिरफ्तारी का आदेश दिया था। उधर विपक्ष भी लगातार ममता सरकार को घेरने में लगा हुआ।

Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com