पश्चिम बंगाल। बीरभूम हिंसा और आगजनी पर कलकत्ता हाईकोर्ट ने बड़ा एक फैसला लिया है। कोर्ट ने यह आदेश जारी किया है कि अब सीबीआई इस मामले की जांच करेगा।
जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के बीरभूम में टीएमसी नेता की हत्या के बाद हिंसा भड़की थी। हिंसा में दो बच्चों और तीन महिलाओं समेत आठ लोगों की मौत हुई है। वहीं फोरेंसिक विशेषज्ञों की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि इन लोगों को जिंदा जलाया गया है। सभी आठ लोगों को नरसंहार से पहले बुरी तरह पीटा गया था।