अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। श्री सिद्धि गणेश मंदिर समिति तथा बाबू बनारसी दास शिक्षण समूह द्वारा विगत वर्षों की भांति इस बार भी बीबीडी शैक्षणिक परिसर, अयोध्या रोड, न्यू गोमती नगर पर श्री गणेश महोत्सव-2023 का आयोजन दिनांक 19 सितम्बर से 22 सितम्बर 2023 तक आयोजित होगा। जिसमें 19 सितम्बर को प्रात: 9 बजे शुभ मुर्हूत में मूर्ति स्थापना होगी। महोत्सव के दौरान बीबीडी परिसर में देश के प्रसिद्व कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुतियां दी जायेगी। महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ सांयकाल 6:00 बजे से रात्रि 8:30 तक चलेगा। महोत्सव के पहले दिन 19 सितम्बर को श्री वायलेंट ग्रुप द्वारा(इंडियन आयडल सीजन 4 के टॉप 10 के) गायक कुलदीप सिंह चौहान, सुश्री फरहा नाज़ (लिटिल चैंप टॉप 10 की) गायिका दीपांशी यदुवंशी एवं गायक शिवम श्रीवास्तव के शानदार गीतों एवं भजनों की प्रस्तुतियां, 20 सितम्बर को पद्मश्री श्रीमती मालिनी अवस्थी द्वारा लोक संगीत व भजन की शानदार प्रस्तुति। 21 सितम्बर को ओंकार शंखधर एवं उनके ग्रुप द्वारा भावपूर्ण भजनों की शानदार प्रस्तुति होगी। 22 सितंबर को बीबीडी शिक्षण समूह के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक, सामाजिक व श्री गणेश चतुर्थी पर्व के विभिन्न कार्यक्रम होंगे। दिनांक 23 सितम्बर 2023 को पूर्ण विधि-विधान द्वारा प्रतिमा का विसर्जन तय समय पर किया जायेगा। महोत्सव में बीबीडी एजुकेशनल ग्रुप की चेयरपर्सन श्रीमती अलका दास गुप्ता और बीबीडी ग्रुप के प्रेसीडेंट विराज सागर दास श्री गणेश महोत्सव में प्रतिदिन सम्मिलित रहेंगें।
बीबीडी परिसर में चार दिवसीय गणेश महोत्सव का शुभारम्भ आज से
Loading...