अशाेेेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। बीते 24 घंटे में 476 नए मामले सामने आए हैं और 18 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 14091 हो गई है।
प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि राज्य में फिलहाल कोरोना के 5064 मामले सक्रिय हैं। जिनका इलाज चल रहा है। वहीं अबतक 417 लोगों की मौत को चुकी है।
प्रमुख स्वास्थ्य सचिव कहा कि प्रदेश में रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है। कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 60 से अधिक है। हमारी टीम लगातार मेहनत कर रही है और दिन प्रतिदिन इसमें सुधार हो रहा है।
साथ की बताया कि प्रदेश में अब रोज कम से कम 15 हजार नमूनों की जांच हो रही है। इसके कारण हफ्ते भर में एक्टिव केस में करीब 14 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। जो 30 जून तक इसे 20000 तक ले जाने की कोशिश की जा रही है।
किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज से सोमवार को 2372 सैंपल की रिपोर्ट मिली। जिसमें 106 पॉजिटिव हैं। इसके साथ ही ट्रूनेट मशीन मिलने के कारण अब जिलों में भी सैंपल की जांच हो रही है।
वहीं सम्भल में 31, हमीरपुर में 13, मुरादाबाद व आगरा 12-12 अयोध्या व हरदोई में दस-दस, मथुरा में आठ, मिर्जापुर में छह, अम्बेडकर नगर, बाराबंकी व सहारनपुर में चार-चार, फर्रुखाबाद में तीन, कन्नौज में दो तथा शाहजहांपुर में एक पॉजिटिव केस मिला है। राजधानी लखनऊ में भी 36 संक्रमित बढ़े हैं। इनमें 26 तो सीएम हेल्पलाइन के कर्मचारी शामिल है।