अशाेेेक यादव, लखनऊ। भारत में शनिवार सुबह तक कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 59 हजार के पार हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा, “देश मे कोरोना वायरस महामारी के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है।
अब तक 1 हजार 981 मौतों सहित कुल 59 हजार 662 लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं। वहीं, उपचार के बाद कुल 39 हजार 834 लोगों को पूर्ण रूप से स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।”
देश मे सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज महाराष्ट्र में हैं। यहां अब तक 19 हजार 63 लोग कोरोना से पीड़ित बताए गए हैं। इनमें में से 3 हजार 470 को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं, यहां महामारी के चलते 731 लोगों की मौत हुई है।
इसके बाद गुजरात मे सबसे ज्यादा मरीज हैं। यहां शनिवार सुबह तक कुल 7 हजार 402 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1 हजार 872 उपचार के बाद ठीक हुए हैं, जबकि 449 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।
उत्तर प्रदेश में 3214 मामले सामने आए हैं । 1387 को डिस्चार्ज किया गया है और 66 की मौत हो गई है। पश्चिम बंगाल में शनिवार सुबह तक 1678 मामले सामने आए हैं और 364 को अब तक डिस्चार्ज किया गया है। साथ ही यहां 160 मौतें देखने को मिली हैं।